भोपाल । भाजपा की फायर ब्रांड नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने पर अपनी ही पार्टी को जमकर कोसा। राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची उमा भारती ने चित्रकूट से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा में न बुलाये जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा निकाली तो मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया। उन्हें अब लगता है कि वह खुद ही सरकार बना लेंगे।
उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कहा कि मेरे मन में यह सवाल जरूर आता है कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आप की सरकार बनवाई, तो मैंने भी तो एक पूरी सरकार बना करके दी थी। मैंने भी बनवाई प्रचार किया था। मेरा भी ध्यान रखना था। लेकिन नहीं रखा गया और न मुझे निमंत्रण नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि मुझे तो अब डर है सरकार बनने के बाद यह मुझे पूछेंगे की नहीं। उमा भारती ने चुनाव प्रचार के लिए कहा कि चुनाव प्रचार में मुझे बुलाएंगे और मैं चली भी जाऊंगी। मैं भाजपा का ही प्रचार करूंगी। मैं भाजपा के लिए ही वोट मांगूंगी।