Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeव्यापार5 डोर वाली महिंद्रा थार होगी जल्द लॉन्च

5 डोर वाली महिंद्रा थार होगी जल्द लॉन्च

नई दिल्ली  । पिछले 10 सालों में अपनी परफॉर्मेंस और स्ट्रॉन्ग बिल्ट क्वालिटी के बल पर स्वदेशी कंपनी महिंद्रा की थार ने अलग पहचान बनाई है।हालांकि इस एसयूवी को लेकर अब तक जो सबसे बड़ी कमी थी वो रही इसका थ्री डोर होना।ऐसे में इसे चाहते हुए भी लोग एक फैमिली कार के तौर पर नहीं देख पाते थे।लेकिन महिंद्रा ने इस कमी को समझा और अब कंपनी 5 डोर महिंद्रा थार को लॉन्च करने जा रही है।
कंपनी ने इसका प्रोडक्श न मॉडल तैयार कर लिया है और उसकी लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है।हाल ही में एक बार फिर महिंद्रा थार के 5 डोर मॉडल को रोड टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया।थार के इस नए मॉडल में 5 डोर के साथ ही कई तरह के और भी बदलाव कर दिए गए हैं।अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर महिंद्रा 5 डोर थार को कब लॉन्च करने जा रही है और इसकी बुकिंग कब से शुरू होंगी।थार में सबसे बड़ा बदलाव पीछे के गेट्स के साथ ही सीट्स के सेटअप का होगा।अब कार में बेंच सीट की जगह पर नॉर्मल और कंफर्टेबल बैक सीट दिखाई देगी।इसी के साथ कुछ डिजाइनिंग एलिमेंट्स भी अब अलग दिखाई देंगे।कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं।इससे पहले थार में हैलोजन हैडलैंप दिए जाते थे।इसी के साथ नई थार में ग्रिल भी नए डिजाइन का मिलेगा।थार में अब तक लोग रेडिएटर से पहले हनीकॉम्ब आफ्टरमार्केट लगवाते थे लेकिन अब ये कंपनी फिटेड दिखाई देगा।वहीं 5 डोर थार में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पेन सनरूफ, फ्रंट और रियर सीट पर आर्मरेस्ट के साथ ही कई नए फीचर्स दिए जाएंगे।
थार को बदलने के पीछे इसको पूरी तरह से एक लाइफस्टाइल कम फैमिली कार के तौर पर प्रोजेक्ट करना है।अब तक जो लोग थार लेना चाहते थे लेकिन इसमें पीछे की सीट पर बैठने में होने वाली परेशानी के चलते नहीं लेते थे उनके लिए अब ये परफेक्ट विकल्प होगा।वहीं थार 5 डोर में वही पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जाएगा जो फिलहाल आ रहा है।इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा जो 130 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा, वहीं दूसरा इंजन 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन होगा जो 150 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा।ये ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्श न में आपको मिलेगी।कार में 4गुणा4 और 4गुणा2 के कंफिगरेशन में उपलब्धस होगी।अब सबसे बड़ा सवाल है कि ये 5 डोर थार आखिर लॉन्च कब होगी।अब महिंद्रा थार 5 डोर को ऑटो एक्सपो 2024 के दौरान लॉन्च कर सकती है।
कंपनी पहले इस कार को इसी साल लॉन्च कर रही थी लेकिन अब इसे 2024 में ही बाजार में उतारा जाएगा।वहीं अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया है। मालूम हो कि  देश में एसयूवी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है।एक तरफ बड़ी संख्या में वो लोग हैं जो कॉम्पैक्ट एसयूवी या फुल साइज एसयूवी फैमिली के हिसाब से लेते हैं।वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग भी हैं जो ऑफरोडिंग और एडवेंचर व्हीकल के तौर पर इन्हें लेना पसंद करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments