जल भराव वाली जगहों में भी अब सुधार
भारी वर्षा से हुए नुकसान का सर्वे कराकर राहत उपलब्ध कराई जाएगी
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में पर्याप्त वर्षा को सुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से प्रदेश में पर्याप्त वर्षा हुई है, तालाब और बांधों में पर्याप्त जल है और बिजली का उत्पादन ठीक हो रहा है। कहीं-कहीं अतिवृष्टि से असुविधा हुई है। उज्जैन में फँसे तीन लोगों को हेलीकाप्टर से सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने रविन्द्र भवन में मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि मैनें देर रात एक बजे निवास से वर्षा की स्थिति और उसके प्रभाव की वर्चुअली समीक्षा की। खरगोन, खण्डवा, बड़वानी, धार और इंदौर जिलों में कई जगह जल भराव की स्थिति बनी, लेकिन अब स्थिति सुधर रही है। बांधों से जो पानी छोड़ा जा रहा था उसकी मात्रा कम हो गई है। मौसम भी अब खुल रहा है। वर्षा से बहुत फायदा हुआ है, लेकिन थोड़ी असुविधा भी हुई है। नागरिक चिंता न करें, भारी वर्षा से हुए नुकसान का सर्वे कराकर राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।