टाटा टियागो सीएनजी खरीदने का ये बेस्ट टाइम है। कंपनी टाटा टियागो सीएनजी पर 50 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है। टियागो सीएनजी 2 सिलेंडर ऑप्शंन के साथ आते हैं, जहां दोनों पर ऑफर अलग-अलग हैं। आइये जानते हैं टाटा टियागो सितंबर 2023 डिस्काउंट के बारे में।
Tata tiago CNG (Single Cylinder)
अगर आप टाटा टियागो सीएनजी का सिंगल सिलेंडर वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो आप इसपर 50 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। tata tiago CNG की खरीद पर 30 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस ऑफर के तौर पर मिलेंगे।
Tata Tiago CNG (Double Cylinder)
अगर आप टाटा टियागो सीएनजी का डबल सिलेंडर वाला मॉडल लेना चाहते हैं तो आप इसपर केवल 20 हजार रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जिसमें सिर्फ एक्सचेंज बोनस शामिल है।
बेहतरीन बूट स्पेस?
बूट में एक 60-लीटर CNG टैंक रखा गया है, जिससे जगह कम होकर मात्र 80 लीटर रह गई है। हालांकि, सभी सीएनजी कारों में बूट स्पेस की कमी एक समस्या है। केबिन में इस्तेमाल किए गए फैब्रिक में भी फ्रंट ग्रिल की तरह ट्राई-एरो डिजाइन दिया गया है।
Tata Tiago Features
फीचर्स की बात करें तो आपको हरमन-कार्डों म्यूजिक सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, Android Auto और Apple CarPlay से लेसे टचस्क्रीन, रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक AC मिलता है।
टियागो सीएनजी की पिक-उप दूसरी सीएनजी गाड़ियों से बेहतर है। कंपनी सीएनजी मोड में औसतन 26.5 किमी/किलोग्राम का दावा कर रही है। हालांकि यह सैंट्रो और सेलेरिओ से काफी कम भी है। टियागो सीएनजी को आप 80 kmph से 100 kmph के बीच आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।