आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. ये सत्र 22 सितंबर यानी 5 दिन तक चलेगा. संसद शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद परिसर में सुबह करीब साढ़े 10 बजे सत्र को लेकर बयान देंगे.
75 साल की संसदीय यात्रा पर आज सुबह 11 बजे चर्चा की शुरूआत होगी. पीएम मोदी लोकसभा में और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. इस सत्र में कुल 8 बिल पेश किए जाएंगे.
इसके साथ ही कल यानी 19 सितंबर को सुबह 9:30 बजे पुराने संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का अलग-अलग ग्रुप फोटो सेशन होगा. पीएम मोदी दोनों फोटो सेशन में मौजूद रहेंगे. कल सुबह 11 बजे पुराने संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों के सांसद जुटेंगे. पुराने संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान संसद की ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख किया जाएगा और भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया जाएगा. इसी विशेष सत्र में नए संसद भवन में भी कार्यवाही शुरू हो जाएगी.