मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निवास सभाकक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री बाबूलाल गौर की पुण्य-तिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. श्री गौर के योगदान का स्मरण भी किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि- “सेवा और समर्पण के पर्याय, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय बाबूलाल गौर को श्रमिकों व कमजोर वर्ग के उत्थान और मध्यप्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए सदैव याद रखा जाएगा। एक आदर्श कार्यकर्ता के रूप में उनका प्रेरक व्यक्तित्व हम सभी के लिए अनुकरणीय है।”
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री गौर का जन्म 2 जून, 1930 को नौगीर ग्राम, प्रतापगढ़ ज़िला (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वे भारतीय मज़दूर संघ’ के संस्थापक सदस्य थे। स्व. श्री गौर पहली बार 1974 में भोपाल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में निर्दलीय विधायक चुने गये थे। श्री गौर वर्ष 1977 से वर्ष 2003 तक से गोविन्दपुरा विधान सभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधान सभा चुनाव जीतते रहे। श्री गौर का 21 अगस्त 2019 को निधन हुआ।